Spread the love

चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार की एमडीएमए(म्याऊंम्याऊं) ड्रग्स बरामद।

दो मुख्य आरोपी फरार पुलिस सरगर्मी से कर रही है तलाश।

वर्ष 2025 में 11 करोड रुपए की ड्रग्स चंपावत पुलिस कर चुकी है बरामद।

चंपावत पुलिस ने एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 किलो 688 ग्राम एमडीएम ड्रग्स बरामद कर एक महिला को गिरफ्तार किया है महिला के दो पुरुष साथी फरार हो गए। जिनकी पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है। चंपावत पुलिस की इस बड़ी सफलता पर आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस टीम को 20 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। एसपी चंपावत अजय गणपति ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ 23 लाख 84हजार रुपए है इस ट्रक का उपयोग बड़े शहरों व क्लबों में किया जा रहा है ।महंगे ड्रग्स के विकल्प के रूप में इसका प्रयोग नशे के लिए काफी किया जा रहा है ।बड़े शहरों मेट्रो सिटी में इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है ।पश्चिमी देशों में युवाओं के बीच भी यह काफी लोकप्रिय है तथा भारत में भी इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। एसपी ने बताया हाल में ही महाराष्ट्र के थाने पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही का संज्ञान लेते हुए आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल द्वारा नेपाल सीमा पर सख़्त निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस को नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था । आईजी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देश पर दोनों जनपदों की संयुक्त टीम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सतर्क नजर रखी जा रही थी तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा था। आखिर पुलिस की मेहनत रंग लाई आज शनिवार को सीओ टनकपुर वंदना वर्मा के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवान व एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज सुबह लगभग 6:00 बजे के आसपास नेपाल सीमा से लगी शारदा नहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया था चेकिंग के दौरान एक महिला इशा पत्नी राहुल कुमार निवासी पंपापुर बनबसा को बिट्टू बैग लेकर नहर की ओर भागते हुए देखा महिला संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। जिस पर पुलिस ने महिला को रोका तथा पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा द्वारा महिला के बैग की तलाशी ली जिसमें 5 किलो 688 ग्राम एमडीएम ड्रग्स मिला जिसे एमडी के नाम से भी जाना जाता है ।इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद होने पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ थाना बनबसा में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसपी चंपावत ने बताया पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने जानकारी दी कि बैग में एमडीएम ड्रग्स है जो उसके पति राहुल कुमार व उसके सहयोगी कुणाल कोहली निवासी टनकपुर द्वारा 27 जून को उसे पिथौरागढ़ से लाकर दिए थे। आजकल पुलिस की सक्रियता को देखते हुए आज वह बरामद माल को शारदा नहर में फेंकने जा रही थी इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसपी चंपावत ने बताया गिरफ्तार महिला का पति राहुल कुमार व उसका सहयोगी कुणाल कोहली फरार चल रहे हैं जिसकी पुलिस के द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। एसपी चंपावत ने बताया इन अपराधियों का इतिहास खंगालने पर पता चला कि इनके द्वारा पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र में नशीले पदार्थ बनाने के लिए एक लैब बनाई गई थी ।जहा यह लोग इस ड्रग्स को तैयार करते थे। जिस पर पिथौरागढ़ पुलिस के द्वारा कार्रवाई कर इस लैब के उपकरणों को जब्त किया गया था। एसपी चंपावत ने बताया इस ड्रग्स को यह लोग बड़े महानगरों खासकर मुंबई में ले जाया करते थे। उन्होंने कहा ब्राह्मण ड्रग्स के स्रोत व अंतरराष्ट्रीय संपर्क को खासकर नेपाल व नाइजीरिया नेटवर्क की भी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। एसपी चंपावत ने बताया वर्ष 2024 में चंपावत पुलिस ने चार करोड रुपए से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं जिसमें 1 किलो 280 ग्राम स्मैक और 60.50 किलोग्राम चरस शामिल है तथा वर्ष 2025 में अब तक चंपावत पुलिस के द्वारा 11 करोड रुपए के अवैध ड्रग्स व नशीले पदार्थ बरामद कर कई नशा तस्करों को जेल भेजा गया है। एसपी चंपावत में पुलिस टीम को बधाइयां दी।

You cannot copy content of this page