
गदरपुर । मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल दिनेशपुर का वार्षिक उत्सव ‘मिगतेसी विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया है। विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से ‘प्रदर्शनी मिगतेशी’ तथा विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता और नवाचार से सभी प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर आधारित ज्ञानवर्धक एवं आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किये। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न धर्म तथा भाषाओं से संबंधित कार्यक्रम पेश किए। इनमें वैष्णो देवी पर आधारित धार्मिक एवं संस्कृत मॉडल भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित सामाजिक जागरूकता मॉडल, प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्वर तथा गणितीय संक्रियाओं को सरल तरीके से समझने वाले शिक्षक मॉडल शामिल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिव अरोरा ने प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विषयों की व्यवहारिक समझ विकसित करना रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना तथा पुस्तक के ज्ञान को वास्तविक जीवन से जोड़ने की बात कही। इस मौके पर विधायक शिव अरोरा मनीष अग्रवाल सीए,अशोक सिंघल,अमित नारंग,डॉ मनदीप सिंह तथा विद्यालय की संरक्षक रश्मि विज,बलवंत राय अरोरा,प्रबंधक अनमोल विज,पमिता अरोरा,प्रियंका विज,मनीष अरोरा, सिमरन अरोरा,किशन अरोड़ा,सौरभ बेहड़,एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर ए जे बटसर,प्रधानाचार्य साधना बटसर और राजेंद्र गोस्वामी आदि मौजूद रहे।











