Spread the love

हल्द्वानी आज उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष, बॉबी पंवार पर कल सचिवालय के एक बड़े आईएएस अधिकारी द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए ,उन्होंने कहा कि सचिवालय के भीतर आकर बॉबी पवार टेंडर के लिए दबाव बनाता है और धमकियां देता है।उत्तराखंड क्रांति दल के प्रदेश महामंत्री सुशील उनियाल ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा,उत्तराखंड में जो भी सरकार और सचिवालय में बैठे हुए भ्रष्ट्र अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठा रहा है, उसे मुकदमों का डर दिखा दिया जाता कुर्सियों पर बैठे जिम्मेदार अधिकारियों ने जो गंभीर आरोप लगाए हैं उन्हें वह सार्वजनिक तौर पर सीसीटीवी फुटेजरखकर सच साबित करेंयूकेडी नेता उनियाल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि ,जो भी इस राज्य के लिए आंदोलन करेगा जो युवाओं की बात करेगा,पहाड़ जल जंगल जमीन की बात करेगा भू कानून ,मूल निवास की बात करेगा उसके साथ यूकेडी हमेशा खड़ी रहेगी,सरकार और अधिकारियों को भी यह समझना होगा ,कि उत्तराखंड शहादतों से मिला राज्य है ,और इस पर पहला अधिकार उत्तराखंड के मूल निवासियों का है।भ्रष्टाचार पर आवाज उठाने वालों पर इस तरह मुकदमे लगाकर उनकी आवाज को दबाना किसी भी तरीके से उचित नहीं है

You cannot copy content of this page