Spread the love


चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर ने भी लिया मामले का संज्ञान
गदरपुर । निकटवर्ती ग्राम में प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका द्वारा एक छात्रा की पिटाई किए जाने से वह बुरी तरह चोटिल हो गई परिजनों की शिकायत पर चाइल्ड हेल्पलाइन से पहुंची टीम द्वारा स्कूल प्रबंधन और परिजनों से मामले की जानकारी ली गई ।परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर शिक्षिका और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।गत बुधवार दोपहर सीमावर्ती ग्राम उत्तराखंड उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की सीमा पार स्थित ग्राम अब्दुल्ला नगर के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने ग्राम खुशाल पुर से आने वाली 5 वर्ष की छात्रा को किसी बात पर थप्पड़ मार दिया था जिस पर वह छात्रा सहम गई,घर पहुंचने पर उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों के पूछने पर उसने शिक्षिका द्वारा थप्पड़ मारे जाने की बात बताई परिजनों ने स्कूल प्रबंधक से मिलकर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन स्कूल प्रबंधन परिजनों को तसल्ली बख्श जवाब नहीं दे पाया । परिजनों ने छात्रा के साथ हुई मारपीट के मामले की चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर अस्मिता ने टीम के साथ स्कूल पहुंच कर स्कूल प्रबंधक, शिक्षिका,छात्र ,छात्राओं और पीड़ित छात्रा के परिजनों से जानकारी ली। काउंसलर अस्मिता द्वारा दोनों पक्षों को सुनने के बाद छात्रा का मेडिकल कराए जाने के निर्देश दिए ।

You cannot copy content of this page