भाजपा नेताओं ने दी बधाई और गिनाई सरकार की उपलब्धियाँ

गदरपुर ।स्थानीय रिसोर्ट में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें हाल ही में निर्वाचित ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों का फूलमाला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और अपने संबोधन में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही सरकार की प्राथमिकता है।
स्वागत समारोह ग्राम प्रधान और जिला क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव में जीत दर्ज करने पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख कवलजीत कौर, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख रीमा पाइक,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना,दिनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि काबुल सिंह,गदरपुर नगर पालिकाध्यक्ष मनोज कुमार मिंटू,अमित नारंग, जिला पंचायत सदस्य सिल्की खेड़ा, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मीना, संजय चौधरी,रविंद्र सिंह सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।समारोह में वक्ताओं ने संगठन की मजबूती,स्थानीय विकास और जनता के सहयोग से जनप्रतिनिधियों को और अधिक सशक्त बनाने की बात कही। साथ ही सभी से अपील की गई कि वे सरकार की योजनाओं से जुड़ें और जागरूक नागरिक बनकर क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभाएं ।








