Spread the love


गदरपुर । “पत्रकारिता के क्षेत्र में नई ऊर्जा भरने के उद्देश्य से साप्ताहिक समाचार पत्र ‘संवाद तेजस’ का विमोचन समारोह दिनेशपुर रोड स्थित मोदी वेन्यू में धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मीडिया क्लब एवं प्रेस क्लब गदरपुर के वरिष्ठ पत्रकारों और क्षेत्र के गणमान्यों की भारी मौजूदगी के बीच साप्ताहिक अखबार का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति ने बढ़ाया गौरव
समारोह के दौरान मीडिया क्लब गदरपुर के सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रकाशक एवं संपादक सागर गाबा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों का मार्गदर्शन हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को बताया कि ‘संवाद तेजस’ निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के संकल्प के साथ जनता के बीच पहुंचेगा।विमोचन मंच पर प्रशासनिक और सामाजिक हस्तियां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी (ऊधम सिंह नगर) गोविन्द सिंह बिष्ट और कार्यक्रम अध्यक्ष विकास तनेजा (अध्यक्ष,मीडिया क्लब गदरपुर) की मौजूदगी में विमोचन की प्रक्रिया जारी रही। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार लीना चन्द्रा धामी, मीडिया क्लब संरक्षक विनोद भुसरी,अधिशासी अधिकारी कैलाश सिंह पटवाल, थाना प्रभारी संजय पाठक गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा,समाजसेवी लाल मोहम्मद,मुनी भुसरी एवं आरपी सिंह मौजूद रहे।उत्साह का माहौलमोदी वेन्यू में आयोजित इस गरिमामयी समारोह में समाजसेवी बलविन्दर साहू,यादव सिंह कोरंगा, त्रिलोक भट्ट सहित व्यापार मंडल और मीडिया क्लब गदरपुर विधानसभा के पदाधिकारी भी शामिल रहे। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने समाचार पत्र के प्रकाशन को क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। इस समारोह में अतिथियों और शुभकामना देने वालों का तांता लगा रहा।इस दौरान नैब सिंह धालीवाल,अमरजीत सिंह ,अशोक छाबड़ा, सुरजीत बत्रा,जसपाल डोगरा,सतीश बत्रा, महेंद्र पाल सिंह,गौरव बत्रा, शुभम बत्रा,किशन गुप्ता, दुलाल चक्रवर्ती, काजल राय, विपुल प्रजापति,शाहनूर अली, देवेंद्र सिंह, संजीव झाम ,सोमनाथ गाबा,मोती खेड़ा, विकास तनेजा ,दीपक सुधा, मोती खेड़ा, कृष्ण अनेजा,किशन गाबा ,नरेश हुड़िया,अरविंद कुमार,अवनिंद्र आर्य,अंकित खेड़ा ,मोहनलाल खेड़ा, मदन ढींगरा ,दया जोशी,तानिया गाबा,शीतल गाबा,यशिका गाबा,मन्नत तनेजा सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page