
सिलोनी/तल्लाबगढ़ क्षेत्र की जल मिशन योजना हाल ही में आई आपदा की भेंट चढ़ गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में खबर पड़ताल ने राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) श्री उमेश सिंह से बात की।


उन्होंने जानकारी दी कि 20 सितंबर को विभागीय टीम क्षेत्र का दौरा करेगी, और इस दौरान ग्रामीण अपनी समस्याएँ सीधे टीम के साथ साझा कर सकते हैं।
राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) उमेश सिंह ने स्पष्ट किया कि “ग्रामीणों की समस्याएँ हमारी प्राथमिकता हैं, और समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।”








