गदरपुर । पुरानी अनाज मंडी में बी डी कैफे एवं रेस्टोरेंट वेज एवं नॉनवेज का मांगलिक शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर और गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । मुख्य रूप से समाजसेवी बलदेव ढींगरा द्वारा सभी को आमंत्रित करने के साथ सभी का स्वागत किया गया उन्होंने कहा बी डी कैफे में वेज एवं नॉनवेज भोजन के लिए प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक सुविधा रहेगी उन्होंने बताया गुणवत्ता ही उनका मुख्य ध्येय है उन्होंने सभी सम्मानित नागरिकों से बी डी कैफे एवं रेस्टोरेंट में पहुंचकर सेवा का मौका प्रदान करने का अनुरोध किया है साथ ही उन्होंने संपर्क हेतु 9639770001 नंबर पर संपर्क करने का निवेदन किया है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर ने कहा, गदरपुर क्षेत्र में बी डी कैफे एवं रेस्टोरेंट का शुभारंभ एवं संचालन किया जाना एक गौरव की बात है । इस मौके पर बलदेव ढींगरा,सुरेश खुराना,
अश्विनी कुमार,परमजीत सिंह,नरेश छाबड़ा,चौधरी बिल्लन,कपिल कमरा, मोमीन,सलीम बाबा,मनोज पांडे, सचिन गुप्ता,नाजिर,राहुल भाटिया,इदरीश पाशा,धीरज गुलाटी,भुवन विष्ट,चिंतन अरोड़ा, संजय कुमार,सन्नी शर्मा,पंडित अनिल शर्मा,अनिल आर्य तथा मुस्कान शर्मा सहित तमाम लोग शामिल रहे।







