
गदरपुर । समाजसेवी एवं आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद भुसरी के परिवार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोले बाबा के भक्त कांवरियों की सेवा के लिए दिनेशपुर मोड़ स्थित बापू मंदिर में दिनभर लंगर की सेवा आयोजित की गई । इस दौरान उन्होंने सेवा करते हुए कहा कि बाबा भक्तों की सेवा से मन को सुकून मिलता है उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता द्वारा किए गए संकल्प के अनुसार लंगर प्रसाद की सेवा निरंतर जारी है । वहीं लंगर के आयोजन में सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा भी लंगर ग्रहण किया गया। इस मौके पर अनिल भुसरी,मुनी भुसरी,ऋषि भुसरी एवं रश्मि भुसरी सहित तमाम सेवादार लंगर प्रसाद वितरण करने की सेवा में जुटे रहे ।











