गदरपुर । द होली टच फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा ग्राम कुंवरपुर में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम करते हुए रैली निकाली गई । कार्यक्रम आयोजन द होली टच फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष पास्टर सुरेंद्र सागर ने कहा , हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। वातावरण का स्वच्छ होना भी आवश्यक है उन्होंने कहा , हमें अपने घर में बिना पेस्टिसाइड और बिना खाद के उगाई हुई सब्जियों आदि को प्रयोग करना चाहिए।कार्यक्रम में सुरेंद्र सागर, मंगत सिंह प्रेम सिंह,गुरमीत सिंह, सूरज,सुमित कुमार,चन्नो कौर,सोनिया आदि शामिल रहे।