गदरपुर । विजिलेंस टीम के एसडीओ पुनीत कुमार और एसडीओ गदरपुर संजय चौहान द्वारा विद्युत विभाग की टीम के साथ एक अभियान चलाते हुए पांच लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। विजिलेंस टीम के पुनीत कुमार ने बताया कि कुंज विहार कॉलोनी में हेमराज पुत्र छुट्टन सिंह,वार्ड पांच में तेरुननिशा पत्नी निजामुद्दीन, कुंज विहार कॉलोनी में नीता सुधा पत्नी कमल,राहत अली पुत्र मोहम्मद नबी,वार्ड पांच में इरफान पुत्र अहमद हुसैन के आवास पर विद्युत चोरी पकड़ी गई जिस पर उनके विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई है। इस दौरान सुभाष आर्य, हरजीत सिंह, फरीद लाल मोहम्मद मौजूद रहे l







