Spread the love

जेसीज पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में आज विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र परिषद के सदस्यों को आधिकारिक रूप से उनकी भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ सौंपने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर.डी. शर्मा ने सभी चुने हुए पदाधिकारियों को पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में हैडब्वॉय कुशल प्रताप सिंह, हैडगर्ल निकिता बुधोरी, डिप्टी हैडब्वॉय शुभ शर्मा, डिप्टी हैडगर्ल सोनम वर्मा, स्पोर्ट्स कैप्टन जीवांश यादव एवं नीलाक्षी पंत तथा चारों सदनों के कैप्टन सहित लगभग 150 विद्यार्थियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए शपथ ली। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने नवीन सत्र के समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। निदेशक श्री सुधांशु पंत एवं प्रधानाचार्य श्री आर.डी. शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी तथा उन्हें अपने कर्तव्यों को निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी अनुभाग प्रमुख, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page