रुद्रपुर। ऑल इंडिया मतुआ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु सिकदार ने उधम सिंह नगर जिला अध्यक्ष पद पर विधान पांडे को नियुक्त किया। गुरुग्राम स्थित शक्ति फार्म नंबर दो मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें मनोनीत पत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर महासंघाधिपति जी के आग्रह एवं प्रदेश कमेटी से राय-मशविरा करने के बाद, साधु-गोसाई एवं दलपति सहित सभी की सहमति से विधान पांडे को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।
जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद विधान पांडे ने महासंघाधिपति शांतनु ठाकुर एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे हरिचंद और गुरुचंद जी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे तथा सर्व समाज के कल्याण के लिए कार्य करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु सिकदार ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि विधान पांडे संगठन को नई दिशा देंगे। वहीं संगठन पदाधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव नरेश चंद्र विश्वास, डॉ. ए.के विश्वास (जिला संरक्षक), भुवन वाला, राजू विश्वास, हरीश दास, डॉ. गोपाल विश्वास, जगदीश विश्वास समेत कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।







