Spread the love

कालाढूंगी वादी मुकदमा  सुमित गोस्वामी पुत्र प्रताप गिरी गोस्वामी नि0 ग्राम दोहनिया कोटाबाग कालाढूंगी नैनीताल द्वारा थाना कालाढूगी में एक लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध धारा 303(2) BNS में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । अज्ञात चोरो की तलाश व बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी महोदय व क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पाण्डे महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कालाढूगी विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर पतारसी सुरागरसी करते हुऐ उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार मय हमराह कानि0 227 परमजीत सिंह व कानि0 905 अमनदीप सिंह द्वारा तलाश माल मुल्जिमान हेतु चौकी कोटाबाग क्षेत्र , चौकी बैलपडाव क्षेत्र, बन्नाखेडा कोतवाली बाजपुर क्षेत्र में जरिये CCTV कैमरे में तलाश के अथक प्रयास करते हुये करीब 100 कैमरो का अवलोकन किया गया व पतारसी सुरागरसी की गयी व अभियुक्त गोपाल सिंह उर्फ गब्बर पुत्र वेद प्रकाश निवासी ग्राम गोबरा बन्नाखेडा थाना बाजपुर जिला उ0सि0नगर उम्र 25 वर्ष को मय चोरी किये गये मोटर साईकिल रॉयल इनफिल्ड वाहन स0 UK04W2449 सहित मूसाबंगर क्षेत्र कालाढूगी कोटाबाग रोड से गिरफ्तार किया गया पुलिस टीम में उ0नि0 प्रवीण कुमारकानि0 227 परमजीत सिंह
कानि0 905 अमनदीप सिंहआदि मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page