Spread the love

क्षेत्र में नेत्रदान के प्रति भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया ।

क्षेत्र के प्रतिष्टित संस्थान आई आई एम के उत्तिस्था’25 में वसुधैब कुटुम्बकम् काशीपुर ने नेत्रदान संकल्प केंद्र का स्टाल संचालित किया, जहां सैंकड़ो लोगों ने नेत्रदान के प्रति संकल्प लिया एवम अपने भ्रम को दूर किया । साथ ही लोगों ने नेत्रदान संकल्प फॉर्म भी भरे । जहां एक ओर युवाओं व समाज ने ने स्टार्टअप के नए नए स्टाल देखें साथ ही समाज के प्रति नेत्रदान हेतु उत्सुकता दिखाई एवम अपने परिजनों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया । वहीं सभी वर्ग के लोग वसुधैब कुटुंबकम् काशीपुर के स्टाल पर नेत्रदान से संबंधित क्विज का उत्तर देकर गिफ्ट जीतने को आतुर लगे ।
इस अवसर पर वसुधैब कुटुम्बकम् काशीपुर से अजय अग्रवाल, अनुज सिंघल, सौरभ अग्रवाल, अभिनब अग्रवाल, अंकुर मित्तल, अभिषेक पाठक, सीए सचिन अग्रवाल, समर्पित अग्रवाल, विदुषी पाठक, रूमा अग्रवाल, रिया अग्रवाल आदि सदस्य भी उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page