Spread the love

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 16 सितंबर के जन्मदिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को पड़ने वाले जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में श्सेवा पखवाड़ाश् आयोजित करेगी। इस दौरान राज्यभर में जनकल्याण, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक उत्थान से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने पखवाड़े की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की जाएगी। मंदिरों में भजन-कीर्तन, हवन यज्ञ और विशेष प्रार्थनाओं के आयोजन सुनिश्चित किए जाएंगे।

जनस्वास्थ्य को समर्पित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नगर के प्रमुख अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे, जिससे आमजन विशेषकर गरीब एवं वंचित वर्ग लाभान्वित हो सकें। साथ ही, इंदिरा चौक स्थित ब्लड बैंक में 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी, युवा और आम नागरिक भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और कार्यों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी नगर निगम परिसर में लगाई जाएगी, जिसमें उनके अब तक के सफर, योजनाओं और उपलब्धियों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया जाएगा। यह प्रदर्शनी विशेष रूप से युवाओं और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

युवा शक्ति को जागरूक और प्रेरित करने के उद्देश्य से 21 सितंबर को मैराथन दौड़ का आयोजन रुद्रपुर और खटीमा में किया जाएगा। वहीं दिव्यांगजनों के लिए विशेष उपकरण वितरण कार्यक्रम भी पखवाड़े के दौरान रखा गया है।

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ‘नमो पाद’ नाम से एक राज्यव्यापी वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नगरों, गांवों, स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों और मंदिर परिसरों की विशेष सफाई की जाएगी। इस अभियान को जनभागीदारी के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जिला कार्यालय में गोष्ठियों का आयोजन, बच्चों को ड्रेस वितरण और ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसी भावनात्मक और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाली गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। कमल जिंदल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा पार्टी की नीतियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इन सभी कार्यक्रमों में पूर्ण सक्रियता और सेवा भाव से भाग लें।

प्रेस वार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामप्रकाश गुप्ता, तरुण दत्ता, रोशन अरोड़ा, हरविंदर सिंह चुघ, प्रमोद मित्तल, विजय तोमर, मोर सिंह यादव,समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page