
गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक नवीन मंडी समिति सभागार में वरिष्ठ किसान कलनैल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ द्वारा निम्न प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें इसी माह में धान की फसल की आवक शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक सरकारी क्रय केंद्र स्थापित नहीं किए गए हैं। किसानों को अपनी फसल खरीदने के लिए तौल मशीनें लगाए जाने,काशीपुर की तरह खुले धान पर 6.5 किलोग्राम प्रति क्विंटल की कटौती किए जाने,मंडी में धान की खरीद बोली के माध्यम से किए जाने और बोली का समय शाम 4:00 बजे रखे जाने,जिला मजिस्ट्रेट को दिए गए आवेदन में किसान और मिल मालिकं के बीच हुए समझौते के आधार पर धान की खरीद किए जाने,धान खरीद के लिए एक पोर्टल खोले जाने ताकि कच्चे धान की खरीद एक साथ हो सके आदि प्रस्ताव पारित किए गए। इस मौके पर हरभजन सिंह, अशोक सेठी, वीरेंद्र सिंह, इशाक अली,बलबीर सिंह, सेवक सिंह ,बंटी मैंनी,गुरुणवीर सिंह, हरवपिंदर सिंह ,मुख्तियार सिंह आदि किसान मौजूद रहे ।








