Spread the love


गदरपुर। क्षेत्र पंचायत गदरपुर की बी०डी०सी० बैठक विकास खण्ड सभागार में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती ज्योति ग्रोवर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक की कार्यवाही का शुभारंभ करते हुए ब्लाक प्रमुख श्रीमती ज्योति ग्रोवर ने दीप प्रज्जवलित किया। इसके उपरान्त बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ हुई। बैठक में 79 प्रस्ताव एवं सस्याओं के समाधान हेतु अनुरोध प्राप्त हुए। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी हिमांशु जोशी परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ऊधम सिंह नगर एवं खण्ड विकास अधिकारी (सचिव क्षेत्र पंचायत) श्रीमती अतिया परवेज के निर्देशन में कार्यवाही आरम्भ की गयी और सभी विभाग वार प्रस्ताव प्राप्त किये गये ओर समस्याओं के त्वरित समाधान पर चर्चा की गयी। बैठक में सिचाई,नहरों की सफाई जर्जर विद्युत पोल और क्षतिग्रस्त विद्युत लाईनों को बदलने, ग्रामीणो के आय प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्याओं के सरलीकरण,क्षेत्रों में जल भराव का समाधान आदि विषयों को प्रमुखता से रखा गया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विद्यालय प्रांगणो में जल भराव से निजात हेतु मिट्टी भरान की मांग की गयी। जिस पर परियोजना निदेशक,जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सूची सहित विद्यालयों के प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। प्राप्त समस्त समस्याओं के निस्तारण एंव नवीन आवश्यकतानुसार प्रस्तावों पर शीघ्र अमल हेतु सदन् की अध्यक्षा ब्लॉक प्रमुख श्रीमती ज्योति ग्रोवर द्वारा आश्वस्त किया गया है। सदन में 79 प्रस्ताव एवं समस्याओं के समाधान हेतु अनुरोध पत्र प्राप्त हुयें। इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीध्र ही किसान हित में निर्धारित स्थानों पर धान क्रय केन्द्र शुरु करवाये जाये जिससे किसानों का धान आसानी से तुल सके। वहीं सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव-गांव व घर-घर तक जल पहुंचाने की योजना को अगली होने वाली बीडीसी की बैठक तक पूरा किया जाये। अन्यथा यदि इसमें कोई कमी रह जायेगी तो उसके जिम्मेदार संबंधित अधिकारी व कर्मचारी होगें। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख श्रीमती कंवलजीत कौर, कनिष्ठ उपप्रमुख श्रीमती रीना पाईक,सॉसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, जिला पंचायतराज अधिकारी,पशु चिकित्साधिकारी सहायक विकास अधिकारी (पं0), सहायक खण्ड विकास अधिकारी (द्वितीय) सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, सहायक अभियन्ता पेयजल निगम,सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई,मत्स्य निरीक्षक,गन्ना विकास निरीक्षक,लेखाकार मदन सिंह सैनी,कनिष्ट सहायक सुमित उपाध्याय,रवि आर्य,दीपक असगोला,पार्वती चन्द,पूनम पनेरु,विश्वजीत,शिखर ओझा आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन सहायक खण्ड विकास अधिकारी हेमचन्द्र काण्डपाल द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page