गदरपुर । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न सरकारी अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों एवं स्कूलों के अलावा गैर सरकारी तथा निजी प्रतिष्ठानों पर ध्वज फहराकर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के साथ एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रदान की गई । एसएस पब्लिक स्कूल, मोनाड पब्लिक स्कूल, रेड रोज कान्वेंट स्कूल ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ,राजकीय इंटर कॉलेज, गुरु नानक पब्लिक स्कूल,राजरानी इंटर कॉलेज
,सिटी मॉडल इंटर कॉलेज,प्रगति पब्लिक स्कूल, सिटी मॉडल स्कूल ,रिलायंस पब्लिक स्कूल, लायंस पब्लिक स्कूल,राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम एवं द्वितीय,नैनीताल पब्लिक स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल मजरा शीला,विद्या मंदिर,शिशु मंदिर, नवोदय पब्लिक स्कूल ,नवयुग विद्या मंदिर,श्री गुरु हरगोबिंद पब्लिक स्कूल खेमपुर एवं अब्दुल्ला नगर ,सनशाइन पब्लिक स्कूल सकैनिया,न्यू इरा पब्लिक स्कूल दिनेशपुर, नगर पालिका परिषद गदरपुर थाना परिसर गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर,डाकघर शाखा गदरपुर, ब्लॉक कार्यालय गदरपुर, अनाज मंडी गदरपुर, किसान सहकारी समिति, क्रय विक्रय समिति, भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय सहित अन्य प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कांग्रेस कार्यालय हजारीलाल पेट्रोल पंप पर हरी चंद छाबड़ा,नरेंद्र सिंह ग्रोवर, विजय सुखीजा द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा नगर क्षेत्र में देशभक्ति के नारों के साथ रैली निकाले जाने के उपरांत कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए।








