Spread the love


गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा जी ग्राम लेवड़ा में सजे धार्मिक दीवान में दस्तार सजाकर बच्चों को किया सम्मानित

गदरपुर । गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व पर ग्राम सूरजपुर नंबर एक में गुरुद्वारा सिंघ सभा के नव निर्माणाधीन भवन में आयोजित गुरमत समागम में शब्द कीर्तन एवं कथा व्याख्यान ,सर्वत्र सुख शांति की अरदास के उपरांत लंगर प्रसाद का वितरण किया गया। गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत स्त्री सत्संग की महिलाओं ने शब्द कीर्तन एवं कविता गायन किया । कथावाचक सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के प्रचारक देवेंद्र सिंघ द्वारा गुरु नानक देव जी के प्रकाश से लेकर उनके जीवन की विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं का वर्णन करते हुए उनके जीवन एवं शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल करने की अपील की । कार्यक्रम के समापन पर भाई मुख्तियार सिंह द्वारा 15 दिन तक आयोजित की गई प्रभात फेरी, गुरमत समागम एवं सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई।
वही ग्राम फतेहगंज के गुरुद्वारा साहिब में रात्रि दीवान सजाए गए जिसमें कथावाचक देवेंद्र सिंघ द्वारा देर रात्रि तक गुरु नानक देव जी का इतिहास वर्णित करते हुए उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने का आहवान किया गया।
गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा जी निर्मल तखत ग्राम रेवड़ा में आयोजित कार्यक्रम में अखंड पाठ के भोग के उपरांत भाई बलविंदर सिंह के जत्थे द्वारा कविश्री करते हुए गुरु नानक के जीवन पर प्रकाश डाला गया ,भाई सतनाम सिंह द्वारा वाहेगुरू सिमरन जाप करवा कर संगत को शुभकामनाएं प्रदान की गई। कथावाचक देवेंद्र सिंघ द्वारा गुरु नानक देव जी के आदर्शों पर चलने का आवाहन करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। गुरुद्वारा साहिब के प्रमुख सेवादार बाबा बलजीत सिंह द्वारा बच्चों को सुंदर दस्तार सजाकर उत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दूर दराज से आई सैकड़ो की संख्या में संगत ने गुरु दरबार में अपनी आस्था प्रकट करते हुए शीश नवाया और गुरु का लंगर रूपी प्रसाद ग्रहण किया।वहीं गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर ,ग्राम अलख देवा,रतनपुरा, रतनपुरी,गुरु नानकपुर ,गुलरभोज, कनकटा, बलखेड़ा,मोतीपुर, गोपाल नगर, खेमपुर, रोशनपुर ,चंदनपुर, धौलपुर ,केसरपुर सहित तमाम क्षेत्रों में गुरु नानक जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया।

पेज़ से जुड़े स्कैन करे।

You cannot copy content of this page