Spread the love

खटीमा,माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा के ग्राम बण्डिया खुदागंज पहुँचे, जहाँ उन्होंने जिला पंचायतध्यक्ष अजय मौर्य के आवास पर पहुँचकर उनकी पत्नी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने इस कठिन समय में श्री मौर्य व उनकी माता जी एवं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाये प्रकट करते हुए उन्हें सांत्वना दी और कहा कि पूरे प्रदेश की संवेदनाएँ इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं।मुख्यमंत्री श्री धामी ने  मौर्य जी की पत्नी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।उन्होंने कहा कि परिवार के किसी सदस्य का खोना अत्यंत पीड़ादायक होता है, किंतु हमें विश्वास रखना चाहिए कि उनकी स्मृतियाँ और उनके संस्कार सदैव परिवार के मार्गदर्शन का आधार बने रहेंगे। मुख्यमंत्री ने मौर्य परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है।इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, मेयर दीपक बाली, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, व पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी चम्पावत, एके गणपति, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page