Spread the love

सितारगंज नगर के प्रतिष्ठित श्री रामलीला भवन में शनिवार को लगी कपड़ों की सेल को लेकर उस समय भारी हंगामा खड़ा हो गया, जब स्थानीय व्यापारियों ने बिना जानकारी और सहमति के सेल लगाए जाने का आरोप लगाते हुए कड़ा विरोध शुरू कर दिया।सभी व्यापारियों का कहना था कि सेल में बिना टैक्स भुगतान के कपड़ों की बिक्री की जा रही है, जिससे नगर के दुकानदारों के व्यापार पर सीधा और गंभीर असर पड़ेगा। शनिवार पूर्वाह्न करीब दस बजे जैसे ही सेल शुरू होने की सूचना फैली, बड़ी संख्या में व्यापारी रामलीला भवन पहुंच गए और विरोध स्वरूप भवन का चैनल बंद कर दिया तथा सेल देखने आए ग्राहकों को बाहर निकाल दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और ग्राहकों में भी खासा रोष देखने को मिला। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि श्री रामलीला कमेटी के एक पदाधिकारी ने उन्हें विश्वास में लिए बिना ही सेल लगाने की अनुमति दे दी। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे कमेटी अध्यक्ष राकेश त्यागी के समक्ष व्यापारियों ने अपना आक्रोश जताया। काफी देर तक चली तीखी बातचीत और समझाइश के बाद यह सहमति बनी कि सेल लगाने वालों के हितों को ध्यान में रखते हुए केवल शनिवार को ही सेल संचालित होगी, जबकि रविवार से इसे पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। समझौता होने के बाद व्यापारियों ने विरोध समाप्त किया। मौके पर महामंत्री उमेश अग्रवाल, दक्षिणी सहकारी समिति अध्यक्ष सौरभ अरोरा, सुनील जैन, रमेश अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, अटल अरोरा, तुषार मित्तल, राजकुमार, शिवम साहू, गौरव अरोरा सहित कई व्यापारी व कमेटी पदाधिकारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page