Spread the love

गदरपुर । त्रिस्तरीय चुनाव में रिटर्निंग अफसर द्वारा नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशी को स्वीकृति पत्र देने के बाद नामांकन पत्र पर आपत्ति भी स्वीकार कर ली गई । इस पर कांग्रेस नेता ने विकासखंड कार्यालय के बाहर पहुंचकर हंगामा कर दिया उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में स्वीकृत किए गए नामांकन पत्रों को अस्वीकृत कर कार्य करने का षड्यंत्र रचा गया है उन्होंने चुनाव आयोग से भी आर ओ के खिलाफ शिकायत की है बुधवार को कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह विकासखंड कार्यालय पहुंचे उन्होंने आर ओ शैलेंद्र प्रताप सिंह पर सत्ता के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया और कहा कि गिरधार नगर क्षेत्र पंचायत सीट से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था । जांच के बाद सभी नामांकन पत्रों को स्वीकृत कर प्रत्याशियों को स्वीकृति की रसीद भी दे दी गई बाद में 7 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों पर आपत्ति आने की बात कहकर उन्हें पुनः कार्यालय बुलाया गया सात में से दो प्रत्याशियों संजय सैनी और राजीव कुमार के पर्चे सुनवाई के बाद खारिज कर दिए गए । जबकि पांच लोगों के नामांकन में आई आपत्तियों पर देर शाम तक देर शाम तक सुनवाई किए जाने की बात कहीं गई । उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में स्वीकृत नामांकन पत्रों को अस्वीकृत किए जाने की साजिश की जा रही है, ताकि चुनाव मैदान में उतरे सत्ता पक्ष के एक प्रत्याशी को सीधा लाभ पहुंचाया जा सके। मौके पर पहुंचे पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश कंबोज ने भी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया । राजेंद्र पाल सिंह ने आर ओ शैलेंद्र प्रताप सिंह को नामांकन निरस्त करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठने की चेतावनी दी, मामले की गंभीरता देखते हुए प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान के अलावा दिनेशपुर एस ओ नंदन सिंह रावत पुलिस फोर्स के साथ विकासखंड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाकर किसी तरह शांत कराया । इस मौके पर शराफत अली मंसूरी,संजय सैनी,शाकिर अली,गुरजीत सिंह,राजकुमार आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page