Spread the love

सितारगंज:सितारगंज क्षेत्र में हाईवे निर्माण कार्य में लगी आरसीएल (आर सी एल) कंपनी पर बेगूल नदी के आरक्षित वन क्षेत्र से अवैध रूप से मिट्टी निकालकर डंपरों में भरने कर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिस पर वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मिट्टी से भरे 6 डंपर सीज कर अपनी वन चौकी शक्तिफार्म में खड़े कर दिए है; आरोप है कि दिन-रात भारी डंपरों की बेरोकटोक आवाजाही से शहर व ग्रामीण इलाकों में भय और आक्रोश का माहौल है, घने कोहरे में तेज रफ्तार मिट्टी से लदे वाहन सड़क सुरक्षा के लिए जानलेवा खतरा बनते जा रहे हैं, मैनाझुंडी गांव और रसोईया-खैराना क्षेत्र में कैलाश नदी से मिट्टी भरकर मार्ग से मिट्टी ढोने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए हैं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई है, वहीं वन संपदा की चोरी और आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ के इस मामले ने आरसीएल कंपनी को कटघरे में खड़ा कर दिया है और वन विभाग बाराकोली रेंज सितारगंज के रेंजर कैलाश चंद्र गुणवंत ने बताया कि बेगुल नदी के लक्खा पुल क्षेत्र में वन क्षेत्र से दिन रात मिट्टी उठाई जा रही थी। जिसपर वन संपदा अधिनियम के तहत 6 डंपर मिट्टी से भरे बीती रात को सीज कर शक्तिफार्म वन चौकी में खड़े कर दिए गए हैं।

You cannot copy content of this page