Spread the love

गदरपुर – भारत सरकार से आए निदेशक राजस्व मनीष कुमार सहाय व निदेशक विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता उमेश प्रताप सिंह का आकांक्षी विकास खण्ड गदरपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र शिवपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने पानी, शौचालय, लाईब्रेरी, स्मार्ट क्लास, बच्चों को दिये जाने वाले भोजन, मिड डे मिल आदि के बारे में अध्यापको, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व बच्चों से जानकारी ली।
इसके उपरांत उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गदरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवाईया,ं एक्सरे मशीन, विभिन्न प्रकार की जांच आदि मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना व मरीजो से भी वार्ता कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये जाने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारियां ली। इसके पश्चात उन्होने राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में पहंुचकर स्टांलो का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं की भी जानकारियां ली।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, खंड विकास अधिकारी आतिया परवेज, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी सहायक खंड विकास अधिकारी हेमकंडपाल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजपाल चौहान, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी, ळप्ै एक्सपर्ट डॉ तनसीर आलम, खंड शिक्षा अधिकारी सावेद आलम, आकांक्षी ब्लॉक फैलो प्रेरणा रावत आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page