_बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि पर किसानों के मालिक आना हक को लेकर सरकार खामोश क्यों बाजपुर में समाजवादी पार्टी के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ सपन्न बाजपुर सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में समाजवादी पार्टी के द्वारा आज विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम के संयोजक समाजवादी पार्टी के( यूथ )राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी जिला उधम सिंह नगर अरविंद यादव रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड के प्रभारी उत्तराखंड हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने की. कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने किया. कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि क्षेत्रवाद के हिसाब से उत्तराखंड में भू कानून लागू किया गया तो समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी, अरविंद यादव ने कहा यदि सरकार द्वारा भू कानून को प्रदेश के सभी लोगों के अनुसार बनाया जाएगा तो इसका स्वागत किया जाएगा, वहीं उन्होंने कहा कि कानून का ड्राफ्ट सबसे पहले सरकार को जनता के सामने रखना चाहिए और जनता के सुझाव के अनुसार ही इस कानून की रूपरेखा बनाई जानी चाहिए, अरविंद यादव ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से बाजपुर के 20 गांव के किसान 5838 एकड़ भूमि के मालिकाना हक को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन भाजपा सरकार द्वारा उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही जो अत्यंत चिंता जनक है ,जिससे तराई के अंदर रह रहे किसानों में निराशा उत्पन्न हो रही है ,अरविंद यादव ने कहा कि जिला उधम सिंह नगर से भाजपा का नेतृत्व करने वाले भाजपा के बड़े-बड़े पदाधिकारी आज 20 गांव के मुद्दे पर किसानों के साथ क्यों नहीं खड़े उन्होंने कहा की तराई के लोगों ने खून व पसीने से जंगलों को काटकर यहां की बंजर जमीनों को उपजाऊ किया है इसलिए तराई के किसानों के साथ प्रदेश में भेदभाव नहीं होना चाहिए, और प्रदेश में दोयम नागरिक की तरह उनके साथ व्यवहार नहीं होना चाहिए, भू कानून को लेकर उधम सिंह नगर के अंदर जितने भी विधायक हैं वह तराई के किसानों को लेकर अपना मत सार्वजनिक करें,इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में अपने प्रत्याशियों को उतारेगी वह मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी ,उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आने वाले निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारी मजबूती के साथ करने का आह्वान किया, समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की उत्तराखंड के अंदर आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं सरकार के प्रति जनता में निराशा है आज सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में असमर्थ साबित हो चुकी है किसानों को उनकी मांगों के अनुसार समर्थन मूल्य देने में असमर्थ साबित हो चुकी है नफरत की भावना के साथ आपसी भाईचारे में सौहार्द को खत्म करने का यह सरकार कार्य कर रही है , और मूलभूत उत्तराखंड के मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए सरकार नितें कानून लेकर अपनी नाकामियों को छिपाने का कार्य कर रही है, इस अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने कहा की सभी कार्यकर्ता अनुशासन के दायरे में रहकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं, वह अनुशासनहीनता करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ पार्टी सख्त कार्यवाही करेगी, उन्होंने कहा प्रत्येक कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का प्रतिबिंब है और सभी को अखिलेश यादव जी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचना चाहिए, उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर जो प्रत्याशी मजबूत होगा समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ उसकी अपने सिंबल से चुनाव मैदान में उतरेगी, इस अवसर पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव निशा खान समाजवादी पार्टी के यूथ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अमित कुमार छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष ओसियन यादव वरिष्ठ अधिवक्ता राम सिंह सागर टोनी पठान ने अपने विचारों को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया, कार्यक्रम में मोहम्मद नाजिम सैफी सरदार अमरदीप सिंह सिद्धू सचिन चौधरी अरविंद दिवाकर इमरान अंसारी नदीम अख्तर,नबाब, मोहम्मद यामीन मंसूरी हर्ष शर्मा शिव अवतार शर्मा मोहम्मद आजम खान व समाजवादी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







