Spread the love

रुद्रपुर- उत्तराखंड में मानसून की दस्तक हो गई है ऐसे में जनपद में जलभराव की समस्या ना हो इसको लेकर उधम सिंह नगर जिले के डीएम उदयराज सिंह के द्वारा कल्याणी नदी का निरीक्षण किया गया। रुद्रपुर स्थित कल्याणी नदी के किनारे बने घरों को देखकर डीएम काफी नाराज हो गए और उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों के एक सप्ताह का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। इतना ही नही उन्होंने तीन दिन के भीतर अतिक्रमणकारियों से कल्याणी नदी को मुक्त कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होने कहा कि वर्षात में नदी का बहाव तेज हो जाता है और जल भराव होता है इसलिए अटरिया पुलिया से नदी के डाउनस्टीम आवास विकास वृहस्पति मंदिर और खेड़ा पुलिया तक वर्षाकाल में नदी के बहाव और फैलाव को अवरूद्ध करने वाले अतिक्रमण को चिन्हित करते हुये हटाने के निर्देश सिंचाई विभाग और नगर निगम को दिये। उन्होने कहा कि इस लिए 26 जून को कल्याणी नदी में अतिक्रमणकारियों के साथ बैठक कर उन्हे अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय देते हुये नोटिस दे उसके बाद जेसीबी लगाकर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये। इसके बाद डीएम ने किच्छा रोड स्थित ट्रांचिगं ग्रांउड में लिगेसीवेस्ट ट्रिटमेंट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यदायी संस्था को लिगेसीवेस्ट ट्रिटमेंट में गति लाने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि लिगेसीवेस्ट को सड़क से 10 फिट दूर तक सफाई करते हुये हटाया जाये ताकि यातायात सुचारू रूप से बना रहे व धरातल पर सफाई भी दिखे।

You cannot copy content of this page