मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा में लेने देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। जिस विवाद में दो युवकों के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। कस्बा लंढौरा के मोहल्ला मतावाला बाग निवासी और लक्सर क्षेत्र के युवकों बीच चार लाख रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार देरशाम इसी बात को लेकर दोनों पक्ष लंढौरा में रुड़की लक्सर मार्ग पर ग्रामीण बैंक के पास आपस मे बात कर रहे थे। इसी दौरान विवाद बढ़ गया। बताया गया है कि लक्सर क्षेत्र के एक युवक ने जेब से तमंचा निकाल कर फायरिंग कर दी। पैरों में गोली लगने से लंढौरा निवासी ताजीम, इकराम पुत्र जाहिद लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार से फरार हो गया। अचानक मार्ग पर गोली चलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। घायलों को रुड़की के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ विवेक कुमार ने घटना स्थल का मुआयना किया। वहीं घटना उपरांत मंगलौर पुलिस जांच में जुट गई है ।

