Spread the love


रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पहला मामला पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी का है जहां ट्रक के द्वारा बाइक को टक्कर मारी गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हुई है। मृतक का नाम विक्रम पुत्र मुन्नालाल निवासी बहेड़ी बरेली उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने विक्रम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
वही दूसरा मामला थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र का है जहां एक युवक ने किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम लाल जीवनलाल पुत्र राम सकल निवासी गड्ढा कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप बताया जा रहा है। मृतक मूलरूप से मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला था और गड्ढा कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर गल्ला मंडी में मजदूरी किया करता था। पुलिस ने दोनों ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई है, पूरे मामले की जांच की जा रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई को किया जाएगा।

You cannot copy content of this page