
जनपद में अवैध मादक पदार्थ व अवैध असलाहों की बरामदगी के क्रम में कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर एक के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व एक के कब्जे से 01 अदद चाकू किया बरामदवर्तमान में मुख्यालय स्तर से प्रचलित अभियान नशा मुक्त देवभूमि के तहत वांछितो/वारण्टीयों व ईनामी अपराधियों व अवैध असलाहों की बरामदगी के क्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में प्रचलित अभियान के अंन्तर्गत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध / क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज महोदय के निकट नेतृत्व में दिनांक-22.10.2025 को कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा चौकी सिडकुल क्षेत्र में अलग अलग स्थानों से 02 अभयुक्तगण को गिरफ्तार कर एक के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व दूसरे के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद किये गये । आगे भी अवैध शस्त्रों की बरामदगी के सम्बन्ध में अभियान जारी रहेगा । बरामदगी के आधार पर कोतवाली सितारगंज में निम्नलिखित अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।1- अ0उ0नि0सुरेन्द्र सिंह दानू द्वारा मय हे0 कानि 08 राजेन्द्र सिंह, कानि 890 सुनील चौहान के दौराने चैकिंग MBR गेट के पास चौकी सिडकुल क्षेत्र से अभियुक्त मिथुन बढाई पुत्र सचिन बढई निवासी टैगोरनगर शक्तिफार्म कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर उम्र-28 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद चौकू रम्पुरिय बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर कोतवाली सितारगंज में FIR NO-354/2025 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट बनाम मिथुन बढाई पंजीकृत किया गया ।


2- उ0नि0 जगत सिंह शाही द्वारा मय कानि 1137 अमित जोशी , कानि 890 सुनील चौहान के दौराने चैकिंग फेज-2 सिडकुल चौकी सिडकुल क्षेत्र से अभियुक्त राहूल मण्डल पुत्र विद्यादत्त मण्डल निवासी शक्तिफार्म देवनगर न0-03 कोतवाली सितारगंज उधम सिंह नगर उम्र-28 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। बरामदगी के आधार कोतवाली सितारगंज में FIR NO-355/2025 धारा-25(1ख)क आर्म्स एक्ट बनाम राहूल मण्डल पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तारी टीम1- उ0नि0 जगत सिंह शाही, चौकी प्रभारी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज, उधमसिंहनगर
2- अ0उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह दानू ,चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज।3- हे0 कानि 08 राजेन्द्र सिंह, चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज ।4- कानि 1137 अमित जोशी, चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज, उधमसिंहनगर ।
5- कानि 890 सुनील चौहान, चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज, उधम सिंहनगर ।6- कानि 49 सुरेश सिंह नेगी, चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज, उधमसिंहनगरआदि ।








