गदरपुर। श्री हरचरण सिंह सेतिया जी की धर्म पत्नी (फर्म नंद सिंह एंड संस गदरपुर ), अजय सेतिया जी एवं नितिन सेतिया जी की पूज्य माता जी श्रीमती सुरजीत सेतिया जी का स्वर्गवास हो गया था, पूज्यनीय माता जी की इच्छानुसार पुत्रों ने नेत्रदान हेतु नगर की नेत्रदानी संस्था सोचो डिफरेंट संस्था संपर्क कर सी एल गुप्ता आई बैंक मुरादाबाद के माध्यम से नेत्रदान करवाए गए पूज्यनीय माता जी बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति की थी,इस दुनिया से जाने के बाद भी माता जी के नेत्रदान से किन्ही दो लोगों के जीवन में रोशनी आएगी। इस महान पुनीत कार्य के लिए परिवार को नगर के विभिन्न संगठनों व्यापार मंडल गदरपुर, सोचो डिफरेंट संस्था, भारत विकास परिषद,पंजाबी महासभा, आढ़ती एसोसिएशन, लोहा व्यापार मंडल, फ़र्टिलाइज़र एंड पेस्टी साइड एसोसिएशन,जय भवानी मंडल, सिख प्रचारक सभा, मुक्तिधाम समिति गदरपुर,संत निरंकारी मंडल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।







