
नानकमत्ता। क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दो नाबालिग हिंदू लड़कियां एक युवक के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने तीनों को नानकमत्ता थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए।


स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों लड़कियां सितारगंज के गोटा क्षेत्र की रहने वाली हैं और सगी बहनें बताई जा रही हैं। उनकी उम्र क्रमशः 16 और 17 वर्ष है। बताया गया कि वे नानकमत्ता बावली के पास एक झुग्गी में कपड़े बदल रही थीं। इसी दौरान लोगों को संदेह हुआ और पूछताछ में लड़कियों ने युवक को अपना भाई बताया, जबकि स्थानीय लोगों ने यह दावा किया कि युवक विशेष समुदाय का है और सितारगंज इस्लामनगर का रहने वाला है। इस पर लोगों ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया।
थाने में पूछताछ के दौरान माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अजय भगत और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी हो गई। बाद में स्थिति नियंत्रित होने के बाद अजय भगत सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप था कि यह मामला सांप्रदायिक छलावे का हो सकता है और पुलिस को गंभीरता से जांच करनी चाहिए।
स्थानीय निवासी पंकज मजूमदार ने बताया कि पकड़ने के दौरान युवक ने उन्हें धमकाने की भी कोशिश की। वहीं एक लड़की ने पूछताछ में पिता की पहचान को लेकर भी उलझनभरा बयान दिया, जिससे मामले में और संदेह बढ़ गया है।घटना स्थल पर उपस्थित रहे उदय ठाकुर, सूरज माली, सूरज शर्मा, लोकेश, प्रदीप, अजय कुमार और विजय सहित अन्य लोगों ने भी पुलिस से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है।पुलिस का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, और आवश्यक होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।








