गदरपुर । मोनाड पब्लिक स्कूल में ग्रीष्म अवकाश से पहले दो दिन का ऐडवेंचर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 450 बच्चो ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया जिसमें विभिन्न तरह के गतिविधियां थी जैसे स्विमिंग पूल रोलर, वाटर वोट, जिप लाईन, कमान्डो नेट, लेडर क्लाइम्बिंग, कमान्डो कोल डबल रोप ब्रिज, घुड़सवारी, आरचरी, तथा इन्डोर एक्टिविटी, वॉल आर्ट, पोट मेकिंग, न्यूज पेपर आर्ट, क्ले आर्ट, जुम्बा, म्यूजिक, इत्यादि का छात्र छात्राओं ने भरपूर आनंद लिया। जिससे बच्चे बहुत ज्यादा रोमांचित और प्रफुल्लित रहे। इस कार्यकम में प्रधानाचार्या श्रीमती नेहा भारद्वाज तथा प्रबन्धन समिति के सदस्य श्री संजय सिंह, श्री मनमोहन सिंह रावत, श्री सजल डाबर, श्री देवेन्दर सिंह, श्रीमती प्रेरणा डाबर, श्रीमती मीनाक्षी रावत, सभी शिक्षक एंव शिक्षिकाए उपस्थित रहे जिन्होंने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।









