Spread the love


गदरपुर । नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ अपनी गुल्लक लेकर गुरुद्वारा पहुंचने पर उपस्थित लोगों ने भावुक होकर उन्हें आशीर्वाद दिया । कल दोपहर बाद वार्ड नंबर 10 के पूर्व सभासद और समाजसेवी मोहम्मद आलम गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड पहुंचे उनके साथ उनके दो बच्चे भी थे । इस दौरान समाजसेवी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता सामग्री एकत्र कर उसे व्यवस्थित कर रही थे । मोहम्मद आलम ने सेवादारों से कहा कि हमारे बच्चे अपनी गुल्लको की जमा राशि पंजाब के लोगों के लिए देना चाहते है उनके पुत्र मोहम्मद आजाद और बेटी जेबा ने आज हर किसी का दिल जीत लिया है आजाद ओर जेबा ने अपनी गुल्लक की टोटल राशि 62.700. रुपए कमेटी को दिए और मोहम्मद आलम ने भी 40.000 रूपये पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए कमेटी और सेवादारों ने दोनों बच्चों मोहम्मद आजाद और जेबा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया । इस मौके पर विक्रम सिंह गोराया,नरेंद्र सिंह ग्रोवर,दविंद्र सिंह खानपुर,कमलजीत सिंह रूपपुर,बलराज सिंह राणा,रमेश कंबोज,सरबजीत सिंह फौजी, गौरव मजरा बिधि,नवजोत सिंह, अमन कंबोज,संजीव मजरा बिधि,बलदेव कंबोज,रमनजोत सिंह,बलविंदर सिंह,बलदेव कंबोज,संजय कंबोज,भूपेंद्र सिंह,,रजत कंबोज,गुरमत सिंह, सुखदेव सिंह,जसमीत सिंह सिमरनजीत सिंह,सरदार सिंह, दलजीत सिंह,कुलदीप सिंह, पलविंदर सिंह,हैप्पी विर्क , जसविंदर सिंह,गोपाल सिंह, साहब सिंह सहित अन्य सेवादार मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page