Spread the love


गदरपुर । पुलिस टीम द्वारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था, रोकथाम जुर्म जरायम,चैकिंग संदिग्ध वस्तु व्यक्ति वाहन व मादक पदार्थ में थाना गदरपुर चौकी महतोष क्षेत्रान्तर्गत सूरजपुर चीनी मिल रोड पर 02 संदिग्ध सूरज सिंह पुत्र कपूर सिंह निवासी केला बनवाली बन्नाखेडा थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर और अमित कश्यप पुत्र मोहन लाल निवासी बेवक्ता थाना मिलकखानम जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश को मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस बंरग काला रजिस्ट्रेशन नम्बर-UP20CF-2641 को अकस्मात रोका गया,जिनके द्वारा हड़बड़ाकर मोटर साईकिल सहित भागने का प्रय़ास किया गया। शक होने पर उक्त व्यक्तियो को मय वाहन मोटर साईकिल के रोका गया तो चौपहिया उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के पास से क्रमशः 11.46 ग्राम व 15.45 ग्राम (पन्नी सहित) कुल 26.91 ग्राम अवैध हेरोइन (स्मैक), एक अदद वाहन मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर-UP20CF-2641 स्पलेण्डर प्लस बरंग काला,एक अदद इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद किये गये। चूंकि बरामदगी अक्समात हुई थी,अभियुक्तों को गिरफ्तार करके बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर मे अभियुक्त गण के विरुद्ध FIR NO. 177 /2025 धारा 8/21/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में उक्त आपराधिक कृत्य किया जाना बताया गया है। अभियुक्तँ के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । पुलिस टीम में जसवीर चौहान प्रभारी निरीक्षक ,उपनिरीक्षक नीमा बोहरा ( प्रभारी चौकी महतोष),उ0नि0 कुन्दन सिंह कानि0 कुन्दन सिंह ए्वं मोहन भट्ट शामिल रहे ।

You cannot copy content of this page