
गदरपुर । थाना गदरपुर पुलिस की बडी कार्यवाही में पॉश इलाके मे चोरी किये गये 01 सोने का हार, 02 गले की चेन, 02 जोडी कान के झुमके छोटे व बडे तथा 4 लाख 92 हजार रूपये नकद के साथ 02 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया ।
दिनांक 08.08.2024 को वादी मुकदमा वेद प्रकाश अरोडा पुत्र श्री लेखराज कक्कड निवासी वार्ड न0 06 आवास विकास गदरपुर, जिला उधमसिंह नगर की तहरीर जिसमे दिनांक 05.08.2024 को जब वह अपने परिवार सहित किसी कार्य से बाहर गया था तो रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा उसके घर का ताला तोडकर,घर मे रखे लाखो रूपये कैश तथा आभूषण चोरी कर ले गये हैं,के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 221/2024 धारा-305(A)/331(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
थाना क्षेत्र के पॉश इलाके मे हुई चोरी की सनसनीखेज घटना के दृष्टिगत उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एवं अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी तथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे थाना गदरपुर तथा एस.ओ.जी. की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गयी उक्त टीम द्वारा थानाध्यक्ष गदरपुर के कुशल नेतृत्व मे घटनास्थल के आसपास एवं संदिग्धो के आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 600 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर मामूर किये गये। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18.08.2024 को सकैनिया मोड,अब्दुल्ला नगर के पास से अभियुक्तगण बौबी पुत्र भौंराज सिंह निवासी शाबाद रोड सरिया मिल मौहल्ला बाजार थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश व विजय सिंह पुत्र रामकुंवर निवासी ग्राम धनुपुरा तुर्कखेडा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को मय मो0 सा0 HF डीलक्स रजि0 नं0 UP 21 PB 0934 मय लाल रंग के हैल्मैट के साथ पकड लिया इनके कब्जे से प्रिन्टेड बैग के अन्दर से अभियुक्त बौबी तथा विजय सिह से क्रमशः 2,47,000/- तथा 2,45,000/- कुल 4,92,000/-रूपये तथा एक पासबुक व एक आधार कार्ड बरामद किया गया। पकडे गये दोनो अभियुक्तगणो से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त बरामद रूपये तथा सामान को उनके द्वारा दिनांक 05.08.2024 की रात्रि लगभग 1 से 2 बजे के बीच आवास विकास गदरपुर से चोरी किया था।दोनो की निशादेही पर घटना मे चोरी गये आभूषण 01 सोने का हार,02 गले की चेन,01 जोडी कान के झुमके बडे,01 जोडी कान के झुमके छोटे बरामद किये गये। जिस संबन्ध मे थाना गदरपुर मे FIR NO 221/2024 धारा-305(A)/331(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत है।अभियुक्तो को इनके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो के विरूद्ध अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिह चौहान,उ0नि0 बसन्त प्रसाद,मुकेश मिश्रा एवं प्रकाश चन्द्र,प्रभारी S.O.G. काशीपुर,हेड कानि0 विनय कुमार,S.O.G.काशीपुर,कानि0 मोहन बोरा,बलवन्त सिंह एवं दर्शन सिंह,कुलदीप, S.O.G. काशीपुर,कानि0 प्रदीप कुमार, S.O.G.काशीपुर,रवि पासवान, तकनीकी सहायक गदरपुर थे।








