Spread the love

बाजपुर।3 जुलाई- उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी किसानों के सिंचाई के ट्यूबवेल के बिल फ्री किये जाने, किसानों के बकाया नलकूप बिलों को माफ कर अन्नदाता को राहत प्रदान करने व जनहित में विद्युत दरों को कम किये जाने की माँग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष बलदेव सिंह बड़ैच की अगुवाई में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी को सौंपा। किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष बलदेव सिंह बड़ैच ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध करते हुए मांग की हरियाणा,पंजाब,उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में सिंचाई के ट्यूबवेल बिल माफ करते हुए घरेलू व मार्केट दुकानदारों विलो की यूनिट में जो बढ़ोतरी की गई है उनकी दरे भी काम की जाए।उन्होंने कहा है कि भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा।इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री गंगाराम सूरी ‘गोल्डीजिला मंत्री रघुवीर सिंह उर्फ रिक्की,भाजपा मण्डल महामंत्री आशीष ठाकुर,बलवीर सिंह, जगजीत सिंह,दलजीत सिंह, जसविन्दर सिंह,खुशराज सिंह, हरकेवल सिंह,हरवीर सिंह,सुखदेव सिंह,रिजवान अली,हरप्रीत सिंह ‘पन्नू’,इष्टपाल सिंह,संजीव सागर, रतन काम्बोज आदि मौजूद थे।

You missed

You cannot copy content of this page