काशीपुर- जसपुर टोल प्लाजा के पास हाइवे पर सड़क के बांये व दाए दोनों तरफ खाली व माल से भरे खडे रहते है,, इस तरह खडे ट्रको से टोल प्लाजा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क पर आने जाने वाले व हाइवे पर चल रहे वाहनो को भी हर समय दुर्घटना घटने की आशका बनी रहती है,, प्रशासन को चाहिए की इस तरह खडे वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही कर हाइवे से अलग खडे करने के लिए हिदायत दे.. इससे पूर्व मे समाजसेवी राजबीर सिंह ने चालको को समझाया तो कुछ दिनों तक ट्रक चालक बात को माने , परंतु फिर उसी तरह वाहन खडे करने लगे।


