
गदरपुर । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष में बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित की जा रही रासलीला के तीसरे दिन के मंचन में कागासुर वध,माटी खावन एवं श्री कृष्ण द्वारा मुख में तीनों लोकों के दर्शन तथा दशावतार दर्शन का मंचन कलाकारों द्वारा आकर्षक तरीके से किया गया। वृंदावन से पधारे पंडित भुवनेश्वर वशिष्ट ने कहा कि प्राचीन ग्रंथो के आधार पर वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा रासलीला का प्रदर्शन किया जा रहा है । श्री कृष्ण रासलीला का रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक 15 अगस्त तक आयोजन किया जाएगा । उन्होंने सभी जनमानस से कार्यक्रम में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की है । आयोजन समिति द्वारा आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा अन्य समाजसेवियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में श्री सनातन धर्म सभा,श्री सनातन धर्म महिला मंच,श्री सनातन धर्म युवा मंच,श्री जय भवानी जागरण मंडल,श्री श्याम मित्र मंडल का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है ।









