Spread the love

14 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री एवं वस्त्रों का किया वितरण
गदरपुर । शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर वार्ड नंबर 10 गदरपुर,उधम सिंह नगर, उत्तराखंड में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए 14 जरूरतमंद आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को खाद्य सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया। सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गदरपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा ने बताया कि श्री अमृतसर के जलियांवाला बाग में 1919 की बैसाखी पर जनसभा करने के लिए एकत्रित हुए आजादी के मतवालों पर अंग्रेजी साम्राज्य के जनरल ओडवायर द्वारा अपने सिपाहियों को गोली चलाने का ऑर्डर देकर निहत्थे सैकड़ो लोगों को शहीद कर दिया गया था । पंजाब के सुनाम में रहने वाले अनाथ बालक उधम सिंह द्वारा लगभग 20 वर्ष के इंतजार के बाद लंदन के काकस्टन हाल में ओडवायर को गोली मार कर शहीदों के अपमान का बदला लिया था । जब जलियांवाला कांड हुआ तो उस समय शहीद उधम सिंह की उम्र मात्र 12 साल थी । दरबार साहिब अमृतसर जाकर उसने संकल्प लिया कि इसका बदला मैं जरूर दूंगा 20 वर्ष तक इंतजार करते-करते वह वकील के भेष में लंदन अपनी बुक में पिस्टल छुपा कर पहुंच गया।जब जनरल ओडवायर द्वारा भारतीयों के विरुद्ध जहर उगला जा रहा था तो उसने अपने नाम का खुलासा राम मोहम्मद सिंह आजाद के रूप में करते हुए गोलियां मार कर ओडवायर को वहीं पर खत्म कर दिया । उधम सिंह भागा नहीं ,उसे गिरफ्तार करके बिना कोई मुकदमा चलाए 31 दिसंबर आज के दिन फांसी चढ़ाकर शहीद कर दिया गया था। कार्यक्रम में पहुंची समाजसेविका ज्योति अरोड़ा ने कहा ,शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले ,वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा। उन्होंने श्रद्धा भावना के साथ शहीद उधम सिंह को नमन किया । कार्यक्रम आयोजक देवेंद्र सिंह ने बताया,शहीद उधम सिंह पूजा के शहीदी दिवस पर 14 जरूरतमंद परिवारों को राशन एवं वस्त्र वितरण करके शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि दी गई ।साथ ही सिख मिशनरी कॉलेज की गदरपुर इकाई द्वारा समाज भलाई कार्यों के अंतर्गत चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण शिविर के दूसरे सत्र की 10 बालिकाओं को पुरस्कार के रूप में वस्त्र प्रदान किये गए। इस दौरान परमजीत कौर,अंजुम,सरस्वती, प्रवीण,ओमवती,ज्योति रानी, पूजा,शुभि,रुचि,जनक रानी,इंशा इल्मा,आशा रानी,अंजलि,तूबा,
मुस्कान,अलशिफा,गुलफिजा,
मेहरीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं विधायक अरविंद पांडे द्वारा अपने सहयोगियों के साथ बुध बाजार स्थित कम्बोज धर्मशाला पहुंचकर शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके नमन किया गया।

You cannot copy content of this page