
गदरपुर । भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योति अरोड़ा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर कोलकाता में दरिंदगी का शिकार हुई महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । गूलरभोज रोड स्थित एक अकादमी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ज्योति अरोड़ा ने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या एवं दुष्कर्म मामले में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि ऐसे कांडों की पुनरावृत्ति ना हो उन्होंने सरकार से महिला चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए भी कानून बनाने और उनका पालन करवाए जाने के लिए निवेदन किया । जनसभा के पश्चात महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान पूनम ग्रोवर, राजबाला चौहान ,मानसी शर्मा, सुदेश परुर्थी, राधा रानी ,कुलबीरी चौधरी सहित तमाम महिला एवं युवतियां शामिल रहीं।















