गदरपुर ।ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गदरपुर में राष्ट्रभक्ति का ज्वार,उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक छाबड़ा, चेयरमैन मनोज गुंबरऔर मिष्ठान एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश गुंबर के नेतृत्व में जश्न मनाया गया।
भारत माता के सपूतों द्वारा आतंक की धरती पर चलाए गए सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज अब सीमाओं से निकलकर जन-जन के रोम-रोम में प्रवाहित हो रही है। इसी भावप्रवण उल्लास को स्वर देने के लिए नगर निवासियों ने मुख्य बाजार में देशभक्ति से ओतप्रोत आयोजन कर भारत की सैन्य शक्ति को नमन किया।
आयोजित विजय-उत्सव में मिठाई वितरण कर वीरता का अभिनंदन किया गया।
तमाम राष्ट्रनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उपरोक्त सभा में भाग लिया। भारत के गौरव को प्रकट करती इस सभा में नारे गूंजे “भारत माता की जय!”, “जय श्रीराम!” और “वन्दे मातरम्!”
कार्यक्रम के दौरान हिंदुस्तान का झंडा लहराकर संकल्प लिया गया कि यदि शत्रु राष्ट्र ने पुनः भारत की ओर कुदृष्टि डाली,तो इससे भी घातक सर्जिकल प्रहार उसकी प्रतीक्षा करेगा। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा, अब प्रत्येक आँच का उत्तर अग्निवाणी से दिया जाएगा।
इस राष्ट्रगौरव आयोजन में स्थानीय नागरिकों की भी उल्लेखनीय सहभागिता रही, जहाँ हर चेहरा भारतीय सेना के शौर्य से गौरवान्वित प्रतीत हो रहा था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंक के विरुद्ध निर्णायक प्रहार मानते हुए,उपस्थितजनों ने सेना को शत-शत नमन किया।
कार्यक्रम में सभासद रमन छाबड़ा,रमेश हुड़िया,सोमनाथ छाबड़ा,दीपक हुड़िया,किशोर सिंधी,केवल गुंबर,डा.संजय हुड़िया,आकाश कोचर,ब्रीत चुघ सहित तमाम व्यापारी थे।







