Spread the love


गदरपुर । ट्रैक्टर की ट्राली का टायर पंचर लगवाने के दौरान अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर चालक को टक्कर मार दी जिस पर स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर लाए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गेट के सामने मदान फोटो स्टेट वाली गली में किराए के मकान पर रहने वाले पूर्व निवासी ग्राम इंदिरा कॉलोनी दौलतगंज के 61 वर्षीय खूब सिंह अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। वह इंदिरा कॉलोनी निवासी विपिन कुमार की ट्रैक्टर ट्राली चलाते थे गत बृहस्पतिवार को खूब सिंह ट्रैक्टर ट्राली लेकर रामनगर गए हुए थे । रामनगर से लौटते समय करीब 4:00 बजे चिलकिया के पास ट्राली का टायर पंचर हो गया । वह मार्ग के किनारे एक टायर पंचर की दुकान के सामने ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा करके पंचर बनवा रहे थे, इस बीच विपरीत दिशा से आई एक वैगन आर कार के चालक ने लापरवाही बरतते हुए खूब सिंह को टक्कर मार दी टक्कर लगने के दौरान खूब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर पहुंचे लोगों ने खूब सिंह के परिजनों को सूचना दी परिजनों सहित स्थानीय लोग घायल को गदरपुर ला रहे थे सीएचसी गदरपुर पहुंचने पर चिकित्सकों ने खूब सिंह को मृत घोषित कर दिया शुक्रवार सायं पोस्टमार्टम के उपरांत मुक्ति धाम गदरपुर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया । मृतक खूब सिंह अपने पीछे पत्नी रामप्यारी,दो बेटे धर्मवीर और रघुवीर एवं तीन बेटियों सविता, रितु और अनीता के भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।

You cannot copy content of this page