Spread the love


रुद्रपुर। नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा और नवनिर्वाचित पार्षदों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह कल शुक्रवार को गांधी पार्क में होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आने की संभावना, नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा व उनकी टीम को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई जाएगी। इस मौके पर कई साधू संत भी मंच पर आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित होंगे।इस संबंध में मेयर विकास शर्मा ने सिटी क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता बताया कि गांधी पार्क को सजाया जा रहा। बड़ी संख्या में अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। यह शपथ ग्रहण ऐतिहासिक होने वाला है।

विकास शर्मा ने कहा कि चुनाव से पूर्व उन्होंने जो संकल्प लिए थे, उन्हें पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी। शहर के आखिरी छोर तक विकास दिखाई देगा। कहा कि शहर में छोटी पार्किंग बनाई जाएंगी। देवभूमि में पूरे देश से श्रद्धालु आते हैं। नगर निगम क्षेत्र में कहीं डमरू तो कहीं त्रिशूल दिखेगा जो रुद्र के प्रतीक होंगे। सड़के चौड़ीकरण होगी। सकरी गलियों सफाई के लिए रिक्शों का प्रयोग होगा। जिन क्षेत्र में सरकारी कर्मचारी रहते हैं, वहां शाम को कूड़ा वाहन भेजा जाएगा। अतिक्रमण की समस्या का समाधान होगा। फुटपाथ खाली कराए जाएंगे, जिससे व्यापार बढ़ेगा। वह तीन टोल फ्री नंबर जारी करेंगे, जिस पर लोग नगर निगम से संबंधित समस्या भेज सकेंगे। जीपीएस युक्त कूड़ा गाड़ियां चलाई जाएंगी।

उन्होंने चुनाव में उनकी बात को जनता तक पहुंचाने के लिए मीडिया को सराहते हुए सभी पत्रकार बंधुओं का हृदय,से आभार जताया। कहा कि ठंड के बावजूद पत्रकारों ने दिन रात एक करके कवरेज की। उन्होंने उम्मीद की कि भविष्य में पत्रकार सकारात्मक सहयोग प्रदान करेंगे। कहा कि प्रेस के लिए वह भवन स्थापित करेंगे। साथ एक कालोनी की स्थापना उनकी योजना में शामिल है। इस दौरान प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी, विवेक दीप सिंह सुनील ठुकराल पारस चुप अंकित सिंह धीरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page