पं.शिवप्रसाद अग्निहोत्री

गदरपुर । श्री सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार गदरपुर में सावन मास के उपलक्ष में चल रही कथा के आज 34वें दिवस की कथा करते हुए कथावाचक आचार्य पंडित शिव प्रसाद अग्निहोत्री जी ने कहा कि ब्यास जी ने बताया कि यदि परमात्मा को प्राप्त करना है तो तार्किक बनकर प्राप्त नहीं किया जा सकता, परमात्मा के प्रति दृढ़ निष्ठा होनी चाहिए,जिस प्रकार पृथ्वी पर हर जगह पानी है लेकिन हर जगह एक-एक कुदाल मारने से पानी नहीं निकलता उसी प्रकार परमात्मा का भी हर जगह वास है यदि भक्त एक पर ही सच्ची निष्ठा रखता है तो परमात्मा वहीं पर ही प्रकट हो जाते हैं,जैसे कि नामदेव जी ने कुत्ते में भगवान का दर्शन किया,ब्यास जी ने आगे राजा नृज की कथा का बड़े ही सुंदर शब्दों में वर्णन किया जिस पर भाव विभोर होकर श्रोताओं ने कथा श्रवण की।प्रसाद की सेवा पतंजलि महिला योग समिति,गदरपुर की योगिनी बहनों द्वारा दी गई ।











