Spread the love

गदरपुर । सामुदायिक शिक्षण केंद्र गदरपुर में टाइटन कन्या प्लस छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2022 से 2024 तक कक्षा12वीं उत्तीर्ण करने वाली चयनित छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु श्री के.एस.रावत मुख्य शिक्षा अधिकारी उद्यम सिंह नगर,आसरा ट्रस्ट से CEO श्री अमित बलौदी,THF से सीनियर मैनेजर सुश्री सोनल एवं सुश्री पूनम, टाइटन कंपनी लिमिटेड से सुश्री शांति एवं श्री सौरव यादव,श्री लक्ष्मी नारायण द्विवेदी,श्री पृथ्वी सिंह (आसरा ट्रस्ट) जीजीआईसी गदरपुर प्रधानाचार्य सुश्री रश्मि आर्या एवं दिनेशपुर की प्रधानाचार्य सुश्री हंसी जोशी,लाइफ़ स्किल एजुकेटर एवं करियर काउंसलर तथा बड़ी संख्या में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली छात्राएँ उपस्थित रहीं। यह कार्यक्रम सभी के सहयोग, मार्गदर्शन एवं सक्रिय सहभागिता से अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर करियर काउंसलर सुश्री सोनाली आनंद और मिलन,लाइव स्किल एजुकेटर विनीता,सुरभि,नम्रता, चित्रा,अलका,प्रियंका,प्रीति, आकांक्षा एवं रुचि के अलावा छात्राएं शामिल रहीं ।

You cannot copy content of this page