Spread the love


उधम सिंह नगर जनपद के अलग-अलग तीन थाना क्षेत्र में तीन मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीनों ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पहला मामला थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र का है जहां पर एक 13 वर्षीय बालक के द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली गई, मृतक बालक का नाम अजय प्रजापति पुत्र हरप्रसाद प्रजापति निवासी वार्ड नंबर 2 कृष्णा कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप बताया, अजय ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदखुशी की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। दूसरा मामला पुलभट्टा थाना क्षेत्र का है जहां ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है और मृतक के शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके अलावा तीसरी घटना गूलरभोज चौकी क्षेत्र की है जहां की रहने वाली सुमन कौर पत्नी जसवीर सिंह की प्रसव के बाद तबीयत बिगड़ने पर मौत हुई है। परिजनों के द्वारा ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया तीनों ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई को किया जाएगा।

You cannot copy content of this page