Spread the love

जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड जखोली मुख्यालय में 27 से 29 मार्च तक तीन दिवसीय लस्या कौथिग 2025 का भव्य आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक विधायक प्रतिनिधि व क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भण्डारी ने विज्ञप्ति में बताया है कि तीन दिवसीय लस्या कौथिग में विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी कार्यक्रम संरक्षक व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया है कि 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छोलिया नृत्य के साथ मां नंदा देवी की भव्य अगुवाई में स्कूली छात्र/छात्राओं व महिला मंगल दलों द्वारा पहाड़ी वेश-भूषा में रंगोत्सव झांकी निकाली जाएगी। इस मौके पर विशिष्ट विभूतियों को लस्या गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम में नंदा की कथा,सांस्कृतिक व धार्मिक प्रस्तुतियों के साथ ही लोक कला और नाट्य मंचन,जीतू बगडवाल नाटक,चक्रव्यूह नाट्य प्रस्तुति,माधो सिंह भंडारी नृत्य नाटक,महिला एवं पारंपरिक लोक कार्यक्रम,महिला मंगल दलों द्वारा खुदेड़,पारंपरिक गीत,चैती गायन,स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा लोकगीत व लोकनृत्य की प्रस्तुतियों के साथ ही प्रसिद्ध लोक गायिका आरती रावत,सपना शाह व धर्मू राणा सूरदास द्वारा चैती,बसन्त,खुदेड़ गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत रुद्रप्रयाग विधानसभा के तहत 11वीं में साइंस पढ़ने वाले विभिन्न विद्यालयों के 100 मेधावी विद्यार्थियों को हाईस्कूल मेरिट के आधार पर एनडीए,नीट व आईआईटी के स्लैब्स से लैस टैबलेट विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया है कि इस अवसर पर प्रदर्शनी,उत्तराखंड हिमालयी क्षेत्र पहाड़ में पाये व देखे जाने वाले सभी पक्षियों के नाम सहित खींचे गये फोटो प्रदर्शनी,पर्यटन विभाग द्वारा हिमालयी क्षेत्र की प्रसिद्ध पहाड़ि पर्यटक स्थलों की फोटो प्रदर्शनी,विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली उत्तराखंड की प्रथम महिलाओं की फोटो नाम सहित,उत्तराखंड आन्दोलन के शहीदों की फोटो नाम सहित,वीर शिरोमणि माधो सिंह भण्डारी,जखोली ब्लॉक के संस्थापक स्व.सत्ये सिंह राणा,उत्तराखंड के गांधी स्व.इंद्रमणी बडोनी व बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर फोटो साहित्य प्रदर्शनी के साथ ही स्थानीय व्यंजन और उत्पाद मोटे अनाज की भोजन गैलरी भी कार्यक्रम का आकर्षण रहेंगे। इस अवसर पर बिक्री हेतु मोटे अनाज के उत्पादों के स्टॉल,किसानों के लिए विशेष सुविधा,कृषि विभाग द्वारा सभी कृषि उपकरणों पर 80% तक की छूट/रियायत प्रदान की जाएगी। आधुनिक कृषि उपकरणों की आसान उपलब्धता,कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी,किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की पहल अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के स्टॉल व हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं। कहा कि लस्या कौथिग में विशेष आयोजन डॉग शो,बेबी शो,मेडिकल कैंप व स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन कैंप में पिछले वर्ष टीम पिंटू भाई ब्लेड डोनेशन कैंप में रक्तदान करने वाले व इस कौथिग में रक्तदान करने वाले सभी युवाओं को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा। कहा कि जखोली ब्लॉक के संस्थापक स्व.सत्ये सिंह राणा,वीर शिरोमणि माधो सिंह भण्डारी,उत्तराखंड के गांधी स्व.इंद्रमणी बडोनी व बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडर पर विद्वान वक्ताओं द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा। कहा कि कोथिग में व्यापारिक स्वरूप पूरी तरह स्थानीय रहेगा। उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा की है।

You cannot copy content of this page