
गदरपुर । सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर पूर्वांचल समाज के लोगों द्वारा पूजा अर्चना करके छठ मैया को नमन करते हुए डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया । गदरपुर ब्लॉक क्षेत्र के गूलरभोज रोड स्थित रेड रोज पब्लिक स्कूल के पास ,भोला कॉलोनी ,सुख शांति नगर, केशवगढ़ कॉलोनी ,सूरजपुर, गुलरभोज, प्रेम नगर आदि क्षेत्रों में श्रद्धा भावना से छठ पर्व मनाया गया । वहीं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोज गुंबर के नेतृत्व में रेड रोड पब्लिक स्कूल के पास स्थित नहर हेतु सफाई अभियान चला कर छठ घाट का सौंदर्य करण किया गया। मनोज गुंबर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार प्रदेश के हर लोक पर्व को पूरे उत्साह के साथ मना रही है उन्होंने पूर्वांचल समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए छठ पूजा राजकीय अवकाश की घोषणा कर उदाहरण प्रस्तुत किया है । वहीं भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा ने कहा कि आज उत्तराखंड कौमी एकता का गुलदस्ता बन चुका है जहां हर धर्म जाति और समाज के लोग मिलजुल कर हर पर्व को मनाते हैं उन्होंने कहा कि छठ पर्व तीन दिनों तक चलने वाला आस्था और विश्वास का महापर्व है इसमें हर ओर श्रद्धा और समर्पण का वातावरण दिखाई देता है,उन्होंने छठ मैया से प्रार्थना करते हुए सर्वत्र सुख समृद्धि की कामना की । नहीं विधायक अरविंद पांडे ने भी छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पूर्वांचल समाज एवं सर्व समाज की सुख समृद्धि की कामना की। छठ पर्व के मौके पर पूर्वांचल समाज के लोगों द्वारा फल और सब्जी एवं अन्य सामान की खरीदारी पर पर्व मनाया गया । यह सब सब पर ऐसा करो लोगों द्वारा पूर्वांचल समाज के लोगों को शुभकामनाएं प्रदान की गई। इससे पूर्व सोमवार रात्रि भगवती जागरण का भी आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ,भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा,मनजीत कौर,सीमा सरकार,काबल सिंह, पूर्वांचल जन जागरण समिति अध्यक्ष दुर्गेश राय,संरक्षक के एन मिश्रा आदि सहित तमाम लोग शामिल रहे।











