Spread the love

सुल्तानपुर पट्टी। काशीपुर चैती मेला देखकर घर को वापस जा रहे बाइक पर सवार तीन युवकों को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही आईटीआई पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।
शनिवार की साम को ग्राम सरकार निवासी मोहम्मद उवेश , सौरभ कुमार और गोलू बाइक से काशीपुर चेती मेला देखने के लिए गए थे। देर रात को वापस घर लौटते समय मांटीवाल कंपनी के सामने पीछे से आ रही पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही आईटीआई पुलिस मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीनों का इलाज चल रहा है। टक्कर के दौरान तीनो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही टक्कर के बाद पिक अप हाईवे किनारे खाई में घुस गई थी पुलिस ने पिकअप को बाहर निकलकर बाइक सहित आईटीआई थाने ले आए। टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया

You cannot copy content of this page